लोकसभा चुनाव 2024 में जयपुर शहर सीट से बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.नामांकन भरने से पहले विशाल जनसभा का आयोजन किया गया.इस जनसभा में राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा,डिप्टी सीएम दीया कु्मारी,प्रेमचंद बैरवा,रामचरण बोहरा सहित बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे.
नामांकन दाखिल करने के बाद मंजू शर्मा ने मीडिया से बातचीत की और चुनाव में अपनी जीत का दावा किया.उन्होंने कहा कि PM मोदी ने नारी सशक्तिकरण को लेकर नारी शक्ति वंदन बिल पास किया था. इसका एक उदाहरण साक्षात देखने को मिला और यहां से महिला के रूप में मुझे टिकट दिया गया है.
मंजू शर्मा के नामांकन के दौरान मौजूद रहे जयपुर शहर से निवर्तमान सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि मंजू शर्मा मेरी छोटी बहन हैं.साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि जिस तरह से जयपुर शहर की जनता ने 10 साल तक उन्हें आशीर्वाद दिया,उसी तरह से मंजू शर्मा को भी आशीर्वाद दें
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.