
Raja Raghuvanshi Murder Case
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर: राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा मोड़ सामने आया है। इस मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम ने अपने प्रेमी और उसके तीन दोस्तों के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची और उसे शिलॉन्ग में मौत के घाट उतरवा दिया।
Raja Raghuvanshi Murder Case: प्रेमी था उसी की दुकान में नौकर
जानकारी के अनुसार, सोनम का अफेयर राज कुशवाहा नामक युवक से चल रहा था, जो पहले उसी के परिवार की प्लाईवुड के दुकान में नौकर था। बताया जा रहा है कि सोनम और राज ने मिलकर हत्या की पूरी साजिश रची थी। दोनों ने राजा को गुवाहाटी हनीमून पर भेजने का बहाना बनाया और फिर शिलॉन्ग में उसका कत्ल करवा दिया।
सोनम के परिवार का प्लाईवुड का काम था। उसके दुकान में ही राज कुशवाहा काम करता था। दोनों के बीच काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी राज प्रेमिका सोनम से 5 साल छोटा था।
Raja Raghuvanshi Murder Case: तीन दोस्तों ने की मदद
हत्या की साजिश को अंजाम देने में राज के तीन दोस्तों – विक्की ठाकुर, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी – ने भी मदद की। पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि हत्या के बाद सोनम और राज नेपाल भागने की फिराक में थे।
Raja Raghuvanshi Murder Case: गाजीपुर ढाबा मालिक का दावा
गाजीपुर के उस ढाबे के मालिक ने बड़ा खुलासा किया है, जहां से पुलिस ने सोनम को पकड़ा। उसने बताया, “रात करीब एक बजे सोनम अकेली आई और रोते हुए मुझसे फोन मांगा। उसने कहा कि घर पर बात करनी है। मैंने फोन दिया और बाद में पुलिस को सूचना दी।” पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे हिरासत में लिया।
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा की मां की मांग – सोनम को भी हो फांसी
मृतक राजा की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “सिर्फ हत्यारे ही नहीं, सोनम भी बराबर की दोषी है। उसे भी फांसी की सजा मिलनी चाहिए।” उनका कहना है कि यह साजिश बहुत पहले से रची गई थी और सोनम ने विश्वासघात किया।
Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम के पिता का बयान – ‘बेटी निर्दोष है’
वहीं, सोनम के पिता देवी सिंह ने बेटी के पक्ष में बयान देते हुए कहा कि उसे झूठे केस में फंसाया जा रहा है। उन्होंने निष्पक्ष जांच और सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है, “मेरी बेटी अपने पति को कभी नहीं मार सकती। दोनों की शादी पारिवारिक सहमति से हुई थी।”