Raipur Today News : रायपुर : पूरी देश और दुनिया जहां एक और टेक्नोलॉजी की ओर अग्रसर है, अन्य विकसित देश भी डिजिटल के माध्यम से चुनाव कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रही है कांग्रेस द्वारा लगातार आरोप लगाया जा रहा है कि evm को हैक किया जा रहा है, इसलिए बैलेंस पेपर से चुनाव निष्पक्ष होगा देखिए रिपोर्ट…
Raipur Today News : चुनाव के आते ही कांग्रेस भाजपा पर आरोप लगती है, है कि भाजपा evm के भरोसे चुनाव जीत रही है इसलिए भूपेश बघेल ने एवं की जगह बैलट पेपर से चुनाव करने की मांग की है जिसको लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि- पूरे देश एक ऐसा वातावरण
बना है कि देश का आम आदमी वो चाहता है कि बैलट पेपर से चुनाव हो लेकिन भाजपा इस नही चाहती है, प्रजातंत्र में जब किसी कि विश्वसनीयता सवाल खड़ा हो उसे निजात पा लेना चाहिए लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि केंद्र सरकार evm से चुनाव करना चाहती है, भाजपा की जान एवं में अटकी हुई है जैसे एक जादूगर की जान तोते में अटकी होती है
पूर्व सीएम भूपेश के बैलेट पेपर से चुनाव लड़वाने की मांग पर मंत्री टंकराम वर्मा का बयान नई-नई टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है जमाना कहां से कहां पहुंच गया,देश दुनिया की खबरों को हम मोबाइल पर देख रहे हैं,खराबी ईवीएम में नहीं, उनकी पार्टी में है
,2018 में जब उनकी सरकार बनी तब भी तो ईवीएम ही था दूसरे राज्यों में जब दूसरी पार्टी की सरकार बनती है,तो वहां भी ईवीएम से ही चुनाव होते हैं ईवीएम पर दोष देना उचित नहीं वे अपनी कमजोरी, अपनी कमियों को समझें,
चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस लगातार evm पर सवाल उठाते आई है, कांग्रेस लगातार बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रही है लेकिन भाजपा evm से चुनाव कराने में अड़ी हुई है, क्या बैलट पेपर और evm से चुनाव प्रभावित किया जा सकता है क्या चुनाव आयोग आने वाले समय में बैलट पेपर के उपयोग करेगी यह देखने वाली बात होगी…
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.