
Raipur South By-Election : रायपुर दक्षिण के रण में कांग्रेस का फोकस
Raipur South By-Election : रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव की सुगबुगाहट टली रायपुर दक्षिण के रण में कांग्रेस का फोकस दक्षिण उपचुनाव के बाद पीसीसी की नई टीम होगी तैयार उदयपुर चिंतन शिविर के नियमों को किया जाएगा लागू निकाय व पंचायत चुनाव से पहले नई टीम हो सकती है तैयार
रायपुर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव की संभावनाओं पर चर्चा जारी है, लेकिन फिलहाल यह सुगबुगाहट टल गई है। पार्टी का ध्यान अब रायपुर दक्षिण क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव पर केंद्रित है। मुख्य बिंदु:
- पीसीसी की नई टीम: उपचुनाव के बाद पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) की नई टीम का गठन किया जाएगा।
- उदयपुर चिंतन शिविर: इस शिविर के नियमों को लागू किया जाएगा, जो संगठनात्मक सुधारों के लिए महत्वपूर्ण होंगे।
- निकाय और पंचायत चुनाव: नई टीम का गठन निकाय और पंचायत चुनावों से पहले किया जा सकता है, जिससे पार्टी को चुनावी मैदान में मजबूती मिलेगी।
इस प्रकार, कांग्रेस पार्टी अपनी रणनीतियों को पुनर्गठित करने में लगी हुई है, ताकि आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।
Check Webstories