
रायपुर स्काईवॉक हुआ कबाड़, टेंडर में किसी को नहीं रूचि
रायपुर : स्काईवॉक कबाड़ हुआ, इसलिए कम लागत पर निर्माण के लिए आगे नहीं आ रही एजेंसी , दो टेंडर में कोई नहीं दिखाया रुचि, अब तीसरी निविदा जारी करने की तैयारी , निर्माण पूरा करने में जुटी सरकार
- कम लागत पर निर्माण: एजेंसियों की अनिच्छा के कारण स्काईवॉक का निर्माण कम लागत पर नहीं हो पा रहा है।
- पहले दो टेंडर: पहले दो टेंडरों में कोई भी कंपनी भाग लेने के लिए आगे नहीं आई।
- तीसरी निविदा: अब सरकार तीसरी निविदा जारी करने की योजना बना रही है ताकि निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जा सके।
सरकार इस परियोजना को पूरा करने के लिए प्रयासरत है और उम्मीद कर रही है कि नई निविदा जारी करने से निर्माण कार्य में तेजी आएगी।
Check Webstories