Raipur Science College : रायपुर : राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में बवाल. ABVP और NSUI के छात्रों के बिच बवाल जमकर मारपीट और चले लात घुसे. ABVP और NSUI के छात्रों के बिच सदस्यता अभियान कों लेकर हुआ विवाद.
ABVP के लोग कॉलेज में छात्रों बना रहे थे सदस्य. एनएसयूआई ने जताई आपत्ती. मारपीट में कई छात्रों कों आई चोट. विवाद का वीडियो आया सामने. सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का मामला
रायपुर के साइंस कॉलेज में ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) और NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के बीच विवाद ने स्थिति को गंभीर बना दिया है। सदस्यता अभियान को लेकर दोनों संगठनों के बीच झगड़ा हुआ, जिससे जमकर मारपीट हुई और कई छात्रों को चोटें आईं।
सभी पक्षों ने कॉलेज परिसर में अपनी सदस्यता बढ़ाने के लिए प्रयास किए, लेकिन जब NSUI ने ABVP के सदस्यता अभियान पर आपत्ति जताई, तो विवाद बढ़ गया। इस झगड़े में लात-घुसे चले और मारपीट की घटनाएं सामने आईं। इस विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जो घटना की गंभीरता को उजागर करता है।
सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में होने वाले इस घटनाक्रम की पुलिस जांच कर रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई की जा रही है। यह विवाद छात्रों के बीच बढ़ते तनाव और संगठनों के सदस्यता अभियान को लेकर चिंता का विषय है।