
रायपुर पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी सफलता, 720 नग नशीली टेबलेट्स जब्त....
रायपुर : रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 720 नग नशीली टेबलेट्स जब्त की हैं, जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है। इस मामले में एक बाइक भी जब्त की गई है।
यह कार्रवाई राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में की गई है, जहां पुलिस ने नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से इलाके में नशे के खिलाफ कड़ी सख्ती का संदेश दिया जा रहा है।
Check Webstories