
Raipur News : राजिम कुंभ, तैयारियों पर रायपुर कमिश्नर की टास्क फोर्स बैठक...
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Raipur News : राजिम कुंभ, तैयारियों पर रायपुर कमिश्नर की टास्क फोर्स बैठक...
Raipur News: राजिम कुंभ कल्प मेले की तैयारियों को लेकर रायपुर के कमिश्नर ने आज राजिम में केंद्रीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की। बैठक में संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे, जिसका उद्देश्य मेले की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित और सुचारू बनाने के लिए योजनाएं तैयार करना था।
अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष मेले में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
कमिश्नर ने सभी विभागों को समय पर कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग आपस में समन्वय बनाए रखें।
इस बैठक से यह स्पष्ट हो गया कि राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन इस महत्वपूर्ण आयोजन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। सभी विभागों को जिम्मेदारी से कार्य करने और मेले की भव्यता बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया है।
जय राजिम कुंभ!