
Raipur News : स्थायी DGP के लिए अब तक UPSC को नहीं भेजा गया पैनल, 4 नामों पर चर्चा
रायपुर। Raipur News : छत्तीसगढ़ में स्थायी पुलिस महानिदेशक (DGP) की नियुक्ति को लेकर अब तक यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) को पैनल नहीं भेजा गया है। हालाँकि, इस पद के लिए चार नामों पर मंथन जारी है।
Raipur News : संभावित नामों में अरुण देव गौतम, पावनदेव, हिमांशु गुप्ता और जीपी सिंह शामिल हैं। इन अधिकारियों के अनुभव और कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार जल्द ही UPSC को पैनल भेज सकती है।
गौरतलब है कि पूर्व DGP अशोक जुनेजा के रिटायर होने के बाद सरकार ने अरुण देव गौतम को प्रभारी DGP नियुक्त किया था। अब स्थायी DGP की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार पर जल्द निर्णय लेने का दबाव बढ़ रहा है।
1 thought on “Raipur News : स्थायी DGP के लिए अब तक UPSC को नहीं भेजा गया पैनल, 4 नामों पर चर्चा”