
Raipur News
Raipur News: रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर के सेक्टर-05 में स्थित एस्पायर फार्मास्यूटिकल्स की नई, अत्याधुनिक उत्पादन इकाई का भव्य उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने उत्पादन प्रक्रिया का निरीक्षण किया और कोविड काल की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए इस इकाई की स्थापना को ‘दृष्टि से सृजन तक’ का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इकाई न केवल छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सुरक्षा को सुदृढ़ करेगी, बल्कि राज्य के औद्योगिक विकास को भी नई गति देगी। उन्होंने भारत की स्वदेशी वैक्सीन उपलब्धियों को याद करते हुए फार्मास्यूटिकल क्षेत्र को आत्मनिर्भर भारत अभियान की रीढ़ बताया।
नई औद्योगिक नीति से छत्तीसगढ़ बनेगा निवेश और रोजगार का केंद्र
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024-30 ने अब तक 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेश प्रस्ताव आकर्षित किए हैं। आने वाले पांच वर्षों में 5 लाख नए रोजगार सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है। फार्मा, टेक्सटाइल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ग्रीन हाइड्रोजन जैसे सेक्टरों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि एस्पायर फार्मा इकाई से 100 से अधिक स्थानीय युवाओं को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
स्वास्थ्य सेवा में क्रांति: 1 से बढ़कर 15 मेडिकल कॉलेज
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवा में राज्य की प्रगति को रेखांकित करते हुए बताया कि एक समय पर जहां केवल एक मेडिकल कॉलेज था, आज प्रदेश में 15 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं। आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना जैसे कार्यक्रमों ने मुफ्त इलाज को सुलभ बनाया है। डेढ़ वर्षों में छह से अधिक विशेषज्ञ अस्पतालों का शुभारंभ किया गया है।
विकसित छत्तीसगढ़ और ‘सिलिकॉन वैली ऑफ सीजी’
मुख्यमंत्री ने “विकसित छत्तीसगढ़ 2047” विजन डॉक्यूमेंट की बात करते हुए बताया कि 2030 तक राज्य की जीएसडीपी को 10 लाख करोड़ और 2047 तक 75 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने नवा रायपुर को “सिलिकॉन वैली ऑफ छत्तीसगढ़” बनाने की प्रतिबद्धता जताई और सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 जैसे सुधारों की जानकारी दी।
फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में ऐतिहासिक पहल
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि एस्पायर फार्मास्यूटिकल्स की यह इकाई फार्मा उद्योग में छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी। उन्होंने कोविड काल में भारत की फार्मा ताकत को याद करते हुए कहा कि यह इकाई नवा रायपुर को औद्योगिक और लॉजिस्टिक हब के रूप में स्थापित करने में सहायक होगी।
पर्यावरण-अनुकूल और आधुनिक उत्पादन इकाई
एस्पायर फार्मास्यूटिकल्स के निदेशकों कोमलचंद चोपड़ा, अनिल देशलहरा और उज्ज्वल दीपक ने बताया कि यह इकाई स्वचालित, अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित, और पर्यावरण-अनुकूल है। यहां टैबलेट, सिरप, ऑइंटमेंट और क्रीम जैसे उत्पादों का उत्पादन होगा। यह इकाई ‘मेक इन छत्तीसगढ़’ अभियान का हिस्सा है।
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक पवन साय, गुरु खुशवंत साहेब, मोतीलाल साहू, ललित चंद्राकर, सीजीएमएससी अध्यक्ष दीपक म्हस्के, सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, और नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.