
Raipur News: मेयर मीनल कल करेंगी बजट पेश, जानिए क्या-क्या घोषणाएं हो सकती हैं...
रायपुर। रायपुर नगर निगम में इस शुक्रवार को साल 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा। महापौर मीनल चौबे अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी। इस बार का बजट पिछले साल के मुकाबले 100 करोड़ ज्यादा होने की संभावना है, यानी लगभग 2000 करोड़ रुपए का बजट होने का अनुमान है।
बजट के पहले मेयर मीनल चौबे ने गुरुवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने बताया कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा, खासतौर पर महिलाएं और युवाओं पर फोकस रहेगा। इस बार सामान्य सभा के दौरान पार्षदों को मोबाइल चलाने की अनुमति नहीं होगी, और मोबाइल चलाने पर प्रतिबंध रहेगा।
सामान्य सभा में मोबाइल इस्तेमाल पर बैन
नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर ने बताया कि सामान्य सभा कल सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इस सभा के एजेंडे में पहले प्रश्नकाल, बजट और नगर निगम बॉन्ड पर चर्चा होगी। बैठक व्यवस्था में बदलाव किया गया है, और सभागार के 15 साल पुराने कारपेट और चेयर को बदल दिया गया है।
रायपुर में कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू होंगे
मीनल चौबे ने बताया कि रायपुर में इस साल कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे, जिनकी घोषणा बजट में की जाएगी। इनमें 25-25 करोड़ रुपये खर्च कर दो मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण शामिल है।
गौरव पथ और अन्य प्रोजेक्ट्स की घोषणा
रायपुरा से शंकर नगर चौक तक एक ही गौरव पथ है, जिसे अब अन्य स्थानों पर भी बनाया जाएगा। रायपुरा से महादेव घाट तक एक नया गौरव पथ बनाने की योजना है। इसके अलावा, शहर में दो कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे, जिनकी लागत करीब 200 करोड़ रुपये होगी। डूमरतराई में इलेक्ट्रॉनिक्स और शंकर नगर में कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा।
पंडरी में मल्टीलेवल पार्किंग की योजना
पंडरी में एक मैकेनिकल मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की योजना है। यह पार्किंग लोहे के स्ट्रक्चर से बनाई जाएगी, जिसमें चैन सिस्टम होगा। एक फ्लोर में 80 कारें पार्क की जा सकेंगी और तीन फ्लोर में यह 250 कारों तक की क्षमता होगी।
गंज मैदान में पार्किंग की योजना
गंज मैदान में भी एक पार्किंग बनाने की योजना है। यह पार्किंग जयस्तंभ चौक और कलेक्टोरेट के जैसी होगी, और इससे आसपास के बाजारों की पार्किंग समस्याओं का समाधान होगा। रायपुर नगर निगम का यह बजट और प्रोजेक्ट्स शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।