Raipur News: रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 209 गैस सिलेंडर और वाहन जब्त, आरोपी गिरफ्तार
Raipur News: रायपुर। रायपुर पुलिस ने खमतराई थाना क्षेत्र के गोवर्धन नगर में अवैध गैस सिलेंडर भंडारण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 209 कमर्शियल गैस सिलेंडर और एक वाहन जब्त किया है। पुलिस ने धर्मेंद्र सोनी (35 वर्ष) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो बिना वैध दस्तावेजों के इन सिलेंडरों का भंडारण कर रहा था। जब्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 7.5 लाख रुपये बताई जा रही है।
Raipur News: 20 अप्रैल 2025 को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को गोवर्धन नगर में अवैध गैस सिलेंडर भंडारण की गुप्त सूचना मिली थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर खमतराई थाना पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट की संयुक्त टीम ने तुरंत छापेमारी की। इस दौरान धर्मेंद्र सोनी को एक छोटा हाथी वाहन (क्रमांक सीजी 04 एमवाई 6534) में सिलेंडरों का भंडारण करते हुए पकड़ा गया।

Raipur News: पुलिस ने धर्मेंद्र के कब्जे से विभिन्न कंपनियों जैसे पूर्ति गैस, सीजी गैस, इंडेन गैस, भारत गैस, एचपी गैस, गो गैस और ब्लू गैस के 209 कमर्शियल सिलेंडर बरामद किए। पूछताछ में आरोपी कोई वैध दस्तावेज या लाइसेंस पेश नहीं कर सका। इसके साथ ही, सिलेंडरों के भंडारण में इस्तेमाल किए गए वाहन को भी जब्त कर लिया गया।

Raipur News: पुलिस ने धर्मेंद्र सोनी के खिलाफ खमतराई थाने में अपराध क्रमांक 367/25 दर्ज कर लिया है और उसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 और 7 के तहत मामला दर्ज किया है। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि ये सिलेंडर कहां से आए और क्या इस मामले में कोई बड़ा रैकेट शामिल है।






