
Raipur News: कलेक्टर ने हाई व हायर सेकेंडरी परीक्षा मूल्यांकन केंद्र का किया निरीक्षण...
रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मूल्यांकन प्रक्रिया की बारीकी से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
सुनिश्चित हो गुणवत्ता और समयबद्धता
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शिक्षकों और मूल्यांकनकर्ताओं से चर्चा कर मूल्यांकन की गुणवत्ता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समय पर पूरा हो कार्य
कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मूल्यांकन कार्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि परीक्षा परिणाम समय पर घोषित किए जा सकें। उन्होंने केंद्र में मूल्यांकन से जुड़ी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और शिक्षकों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए।
सख्त निगरानी होगी लागू
मूल्यांकन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा सख्त निगरानी रखी जाएगी। कलेक्टर ने अधिकारियों को हर मूल्यांकन केंद्र पर नियमित निरीक्षण करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
जल्द घोषित होंगे परीक्षा परिणाम
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा होते ही रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। कलेक्टर ने छात्रों और अभिभावकों से धैर्य बनाए रखने की अपील की और कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मूल्यांकन किया जाएगा।