
Raipur News : CM विष्णुदेव साय कल सुबह प्रयागराज दौरे पर होंगे रवाना...
Raipur News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य के सभी मंत्रीगण कल प्रयागराज जाएंगे। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह सहित 50 विधायक भी इस यात्रा में शामिल होंगे। इस यात्रा में भाजपा सांसदों के अलावा कांग्रेस के 7 विधायक भी शामिल होंगे।
Raipur News : सभी नेता और विधायक कल सुबह 7.40 बजे विशेष विमान से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। यात्रा के दौरान, मुख्यमंत्री और उनके साथ आए नेता 11.30 से 12.30 बजे तक गंगा स्नान करेंगे। इसके बाद, वे दोपहर 1.30 से 3.30 तक छत्तीसगढ़ पवेलियन में रहेंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
Raipur News : छत्तीसगढ़ के राजिम में आज से राजिम कुंभ मेला का शुभारंभ हो रहा है इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजिम माघी पुन्नी मेला का सभी को बधाई दिया. उन्होंने कहा कि सभी को बधाई और शुभकामना सैकड़ो साल से यह परंपरा चल रही है और छत्तीसगढ़ का हमारा सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है जहां हजारों लाखों लोग जाकर पुण्य स्नान करते हैं सबको बधाई शुभकामना राजिम पुन्नी मेला की.