इस बार भी गणेश पूजा की तैयारी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जोरों शोरो से चल रही है। रायपुर की रेलवे वैगन रिपेयर वर्कशॉप कॉलोनी में इस बार गणेश जी की मूर्ति कुछ अनोखी तरीके से बनाई जा रही है। इस बार लोहे के गणेश जी की प्रतिमा तैयार हो रही है जिसमे 11 हजार लॉकिंग प्लेट, नट बोल्ट, वायसर और रेलवे के विभिन्न स्क्रैप मटेरियल का उपयोग किया गया है। यस अनोखी मूर्ति अशोक देवांगन अपनी टीम के मिल कर निर्माण कर रहे।
बात दे यह मूर्ति की ऊंचाई 12 फीट, चौड़ाई 8 फीट और वजन होगा लगभग 1000 किलो है। यह कलाकृति को स्थायी रूप से प्रस्तुत किया जायेगा। अशोक देवांगन इससे पहले भी लोहे के स्क्रैप से कई स्थानों पर निर्माण कर चुके हैं,जैसे इंडिया गेट, गेट वे ऑफ इंडिया, ताजमहल, कुतुबमीनार, बुद्ध और 500 से अधिक बस्तर आर्ट पर उनकी बनाई कलाकृतियां लगाई जा चुकी हैं.
