लूटपाट के बाद युवक से की मारपीट।
रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का मामला सामने आया है जिसमे एक युवक से न केवल लूटपाट की, बल्कि उसे बेरहमी से पीटा भी गया है। ई-रिक्शा में सवार चार बदमाशों ने एक युवक के साथ ऐसा किया। चारों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।वारदात CCTV में कैद है।
राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब वे खुलेआम लूटपाट और मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देने से भी नहीं डरते। ई-रिक्शा में सवार बदमाशों ने धन्नू चंद्रवंशी नामक युवक के साथ लूटपाट किया। लूटपाट के बाद, बदमाशों ने धन्नू के साथ बेदर्दी से मार पीट की। उसे जबरदस्ती ई-रिक्शा में बैठाया और जयस्तंभ चौक की ओर ले गए.
युवक की हालत इतनी गंभीर हो गई की उसे ई-रिक्शा से कूद कर भागना पड़ा.धन्नू ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज करवाई,पुलिस ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सूरज सारथी, राजेश धांडे, परमानंद धांडे, और ओमप्रकाश शर्मा शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
