
CG News: क्रेस्ट ग्रीन्स सोसाइटी में उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने किया ध्वजारोहण
रायपुर: राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस का जश्न इस बार भी पूरे जोश, उल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। शहरभर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसी कड़ी में क्रेस्ट ग्रीन्स सोसाइटी में भी भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया।
सोसाइटी के अध्यक्ष विनय अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में विनय अग्रवाल ने स्वतंत्रता संग्राम के वीरों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सभी से समाज के प्रति कर्तव्यों का पालन करने की अपील की। उन्होंने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए, जिसने माहौल को और भी प्रेरणादायक बना दिया। समारोह के अंत में उपस्थित सभी लोगों को मिठाइयां वितरित की गईं। पूरे आयोजन में देशभक्ति, भाईचारे और एकता की झलक देखने को मिली। क्रेस्ट ग्रीन्स सोसाइटी का यह आयोजन समुदाय में राष्ट्रीय गौरव और सामूहिक एकजुटता की भावना को और प्रगाढ़ करने वाला साबित हुआ।