Raipur City News
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार संजीत त्रिपाठी का सोमवार, 2 जून 2025 को तड़के आकस्मिक निधन हो गया। वे एशियन न्यूज में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनके असामयिक निधन की खबर से पत्रकारिता जगत और शहर में शोक की लहर छा गई है। न्यूज प्लस और एशियन न्यूज की पूरी टीम ने इस दुखद घड़ी में मौन रखकर संजीत त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Raipur City News : संजीत त्रिपाठी अपने निष्पक्ष और साहसिक पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे। उनके योगदान को याद करते हुए सहकर्मियों ने उन्हें एक समर्पित और जुझारू पत्रकार बताया। एशियन न्यूज के पॉलिटिकल एडिटर ने कहा, संजीत जी का जाना पत्रकारिता के क्षेत्र में एक बड़ी क्षति है। उनकी लेखनी और विचार हमेशा प्रेरणा देंगे। न्यूज प्लस की टीम ने भी उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
