
Raipur City News
Raipur City News : रायपुर: टिकरापारा पुलिस ने हेरोइन (चिट्टा) सप्लाई नेटवर्क के दो पैडलर जिबरान सैफ और लक्ष्मण कौशल उर्फ वीरू को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी टिकरापारा के ही निवासी हैं और पंजाब गिरोह से जुड़े अंतर्राज्यीय ड्रग सप्लाई नेटवर्क का हिस्सा बताए जा रहे हैं।
Raipur City News : जब्त सामग्री
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 412.87 ग्राम हेरोइन, मोबाइल फोन, क्रेटा कार (सीजी/04/क्यू एच/7491), तौल मशीन, सिल्वर रोल पेपर, हेरोइन सेवन में उपयोग किए गए जला हुआ नोट, एटीएम कार्ड, चेकबुक और 1 देशी कट्टा बरामद किया।
Raipur City News : कार्रवाई और कानूनी प्रक्रिया
टिकरापारा पुलिस ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ धारा 21सी, 27, 27(क), 29 नारकोटिक एक्ट, 111 बी.एन.एस. एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
Raipur City News : गिरोह का हाल
इस नेटवर्क के पहले भी पंजाब निवासी अंतर्राज्यीय तस्कर सहित स्थानीय ड्रग सप्लाई नेटवर्क के 27 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई राज्य में ड्रग्स की आपूर्ति और तस्करी को रोकने के लिए की गई है।
Raipur City News : गिरफ्तार आरोपी
- जिबरान सैफ, 25 वर्ष, शारदा पेट्रोल पंप के पास, मोती नगर, थाना टिकरापारा
- लक्ष्मण कौशल उर्फ वीरू, 32 वर्ष, सतनाम भवन के सामने, संतोषी नगर, टिकरापारा