Raipur City News : रायपुर। वन बंधु परिषद महिला समिति रायपुर चैप्टर द्वारा तुलसी शालिग्राम विवाह महोत्सव का आयोजन 1 और 2 नवंबर को राजधानी के चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में आयोजित किया गया है,उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि आचार्य पं.हरीश मिश्रा जी इस आयोजन में मुख्य रूप से शामिल हो रहे है।
Raipur City News : वही प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता खंडेलवाल एवं महिला समिति अध्यक्ष कांता सिंघानिया ने बताया कि प्रातः 9 से 11:30 बजे तक वेदी पूजन किया गया जिसके पश्चात पितृ पूजन एवं दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक फलाहारी भोजन के बाद 3 से 4:30 बजे तक तुलसी विवाह की कथा भक्तजनों ने सुनी।

Raipur City News : वही सचिव सरिता रेखानी ने बताया कि शाम 5 से 7 बजे तक ठाकुर जी की बारात निकालने के पश्चात रात्रि 8 बजे से तुलसी- शालिग्राम विवाह प्रारंभ हुआ जहां माता के भजनों के साथ मंगलाचरण, शाकोचर शांकीर्तन, तुलसी दान, दहेज दान, फेरा आदि परंपराओं एवं रीति रिवाजों का पालन करते हुए विवाह संपन्न कराया गया।
Raipur City News : कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष त्रिवेणी अग्रवाल, कार्यक्रम प्रभारी हेमलता बंसल व सह प्रभारी कौशल्या गुप्ता, मधु अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी शामिल हुए।






