Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में सौर ऊर्जा के उपभोक्ता अब न केवल ऊर्जा उत्पादक बन रहे हैं, बल्कि ऊर्जा दाता के रूप में भी अपनी पहचान बना रहे हैं। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रदेश स्वच्छ और हरित ऊर्जा के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। यह बात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित सौर ऊर्जा जागरूकता और प्रोत्साहन अभियान में कही।
Raipur City News : मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सौर ऊर्जा के लाभ, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना और इसके तहत दी जाने वाली सब्सिडी की जानकारी साझा करते हुए सूर्य रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही, उन्होंने 618 उपभोक्ताओं को 30,000 रुपये प्रति उपभोक्ता की दर से कुल 1.85 करोड़ रुपये की राज्यांश सब्सिडी का ऑनलाइन हस्तांतरण किया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत लाभार्थियों को लेटर ऑफ अवार्ड भी प्रदान किए गए।

Raipur City News : स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में छत्तीसगढ़ की प्रतिबद्धता-
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और बढ़ता प्रदूषण वैश्विक चिंता का विषय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने 2070 तक नेट-जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है, जिसमें छत्तीसगढ़ पूरे समर्पण के साथ योगदान दे रहा है। उन्होंने बताया कि पीएम सूर्यघर योजना के तहत उपभोक्ता न केवल मुफ्त बिजली का लाभ ले रहे हैं, बल्कि सौर ऊर्जा का उत्पादन कर उसे बेचकर आय भी अर्जित कर रहे हैं।
Raipur City News : हॉफ बिजली बिल से मुफ्त बिजली की ओर-
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देकर बिजली बिल को आधा करने से आगे बढ़ते हुए मुफ्त बिजली की दिशा में काम किया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उपभोक्ताओं को सब्सिडी और आसान वित्तीय सुविधाएं प्रदान कर रही हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस योजना से जुड़ें और अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें।
Raipur City News : सूर्य रथ और जागरूकता अभियान-
कार्यक्रम में सूर्य रथ को रवाना किया गया, जो सौर ऊर्जा के लाभों और योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएगा। मुख्यमंत्री ने ‘इम्पैक्ट ऑफ डिस्ट्रीब्यूटेड रिन्यूएबल एनर्जी ऑन ग्रिड स्टेबिलिटी’ और ‘एग्रीवोल्टाइक्स परफार्मर हैण्डबुक’ का विमोचन भी किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट वेंडरों को सम्मानित किया गया।
Raipur City News : महत्वपूर्ण उपस्थिति-
कार्यक्रम में विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, क्रेडा चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी, ऊर्जा विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव, क्रेडा सीईओ राजेश राणा, भारतीय सौर ऊर्जा महासंघ के अध्यक्ष सुमन कुमार और तीनों पावर कंपनियों के प्रबंध निदेशक सहित बड़ी संख्या में सौर ऊर्जा उपभोक्ता मौजूद थे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






