Raipur City News
Raipur City News : रायपुर। ब्लैकमेलिंग, अवैध वसूली और सूदखोरी के मामलों में फरार हिस्ट्रीशीटर भाइयों वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर के खिलाफ रायपुर पुलिस का शिकंजा और कड़ा हो गया है। मंगलवार, 15 जुलाई को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर को पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब भावना से पूछताछ कर फरार आरोपियों रोहित और वीरेंद्र की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
रायपुर में रोहित तोमर और वीरेंद्र सिंह तोमर ने सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग और धमकियों के जरिए एक अपराध का साम्राज्य खड़ा किया है। दोनों भाई पहले सड़क किनारे अंडे बेचते थे और ऑटो चलाते थे, लेकिन अब उनकी गतिविधियों ने शहर में खौफ पैदा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, इन भाइयों ने कर्जदारों से कई गुना ब्याज वसूलने, कोरे चेक और जमीन के दस्तावेज हड़पने और धमकियों के जरिए संपत्ति पर कब्जा करने की रणनीति अपनाई। उनके खिलाफ पहले से ही राजेंद्र नगर, तेलीबांधा, पुरानी बस्ती, कोतवाली और गुढ़ियारी थानों में 9 से अधिक मामले दर्ज हैं।
पुरानी बस्ती पुलिस ने भावना तोमर को ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, भावना अपने पति रोहित और ससुराल के अन्य सदस्यों के साथ इन गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल थी। पुलिस को संदेह है कि वह फरार भाइयों की गतिविधियों और ठिकानों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दे सकती है। गिरफ्तारी के बाद भावना से पूछताछ की जा रही है, और पुलिस डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य जुटाने में जुटी है।
कोर्ट का आदेश और पुलिस की रणनीति-
रोहित और वीरेंद्र तोमर के खिलाफ पुलिस ने सात मामले दर्ज किए हैं, जिनमें ब्लैकमेलिंग, जान से मारने की धमकी, और अवैध वसूली के आरोप शामिल हैं। दोनों भाइयों के फरार होने के बाद पुलिस ने कोर्ट में आवेदन दायर किया, जिसके तहत उन्हें 18 अगस्त 2025 तक कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। इससे पहले, दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके हैं, और पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए 5-5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। पुलिस अब उनकी संपत्ति कुर्क करने की दिशा में भी कदम उठा रही है।
