Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी आज से दो दिनों तक बनेगी देश की स्पीड और स्टंट की राजधानी, जहां आउटडोर स्टेडियम, बूढ़ापारा में शुरू हो रही है नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैम्पियनशिप 2025। यह आयोजन छत्तीसगढ़ मोटरस्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है, जिसमें देशभर के करीब 115 प्रोफेशनल राइडर्स अपनी स्पीड और बैलेंसिंग स्किल्स का कमाल दिखाने उतरेंगे।
Raipur City News : इस बार की प्रतियोगिता की थीम है “सेफ रेसिंग, सेफ राइडिंग, सेफ ड्राइविंग”, यानी रोमांच के साथ सुरक्षा पर भी रहेगा खास फोकस। आयोजन स्थल पर 3 से 5 फीट ऊंचे जंपिंग ट्रैक और 13 फीट ऊंचे हर्डल्स बनाए गए हैं ताकि राइडर्स अपने स्टंट्स और कंट्रोलिंग स्किल्स का शानदार प्रदर्शन कर सकें।
Raipur City News : खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ के 50 बेस्ट राइडर्स को भी यहां मौका मिलेगा, जबकि 10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी सुरक्षा जांच के बाद प्रदर्शन की अनुमति दी गई है। सबसे खास आकर्षण रहेंगी देश की सबसे कम उम्र की राइडर ऐलिना मंसूर, जिन्होंने महज 9 साल की उम्र में नेशनल में एंट्री ली थी और अब 14 साल की उम्र में रायपुर ट्रैक पर उतरेंगी।
Raipur City News : इवेंट का रोमांच और बढ़ाने के लिए यामाहा, टीवीएस और होंडा जैसी नामी कंपनियों की टीम्स भी राजधानी पहुंच रही हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्ज्वल ने बताया कि प्रतियोगिता पूरी तरह नेशनल सुपरक्रॉस नियमों के तहत आयोजित होगी, और सभी सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






