
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने आज कार्यभार संभालते ही शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक बुलाकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। यह उनकी पहली विभागीय बैठक थी, जिसमें शिक्षा सचिव, लोक शिक्षण संचालनालय, एससीईआरटी, समग्र शिक्षा, और माध्यमिक शिक्षा मंडल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और प्रदेश में बेहतर शैक्षिक ढांचा तैयार करने के लिए रणनीतियों पर विशेष जोर दिया।
Raipur City News : समीक्षा बैठक में शिक्षा सुधार पर चर्चा-
शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने बैठक में अधिकारियों से चल रही योजनाओं और शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को बेहतर करने, शिक्षकों की जवाबदेही सुनिश्चित करने और आधुनिक तकनीक के उपयोग पर जोर दिया। इसके साथ ही, समग्र शिक्षा अभियान के तहत चल रही परियोजनाओं और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए दीर्घकालिक रणनीति तैयार करने पर विशेष ध्यान दिया गया।
Raipur City News : दूधाधारी मंदिर में लिया आशीर्वाद-
कार्यभार संभालने से पहले गजेन्द्र यादव ने रायपुर के प्रसिद्ध दूधाधारी मंदिर में जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर के महंत राम सुंदर दास से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।