
Raipur City News
Raipur City News : रायपुर। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर डानजारे वेलफेयर फाउंडेशन ने बच्चों के सर्वांगीण विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी राखी बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में दृष्टि, सुनयना, किंजल, संजना, जया, अनन्या, ट्विंकल और हेमंत सहित कई बच्चों ने हिस्सा लिया और अपनी स्व-निर्मित राखियों से सबका दिल जीत लिया।
Raipur City News : डानजारे वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील राव ने बताया कि बच्चों की मेहनत और रचनात्मकता देखकर वह अभिभूत हो गए। छोटे बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता और हुनर से ऐसी सुंदर राखियां बनाईं, जिन्हें देखकर मन प्रसन्न और दिल बाग-बाग हो गया। उन्होंने बच्चों की इस मेहनत की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
Raipur City News : यह प्रतियोगिता न केवल भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को रक्षाबंधन के माध्यम से सेलिब्रेट करने का एक अनूठा तरीका थी, बल्कि बच्चों की छिपी प्रतिभा को समाज के सामने लाने का भी एक सराहनीय प्रयास था। डानजारे वेलफेयर फाउंडेशन और डानजारे डांस अकादमी के संयुक्त प्रयासों से यह आयोजन सामाजिक दृष्टि से बच्चों के विकास में सहयोगी साबित हुआ।