
Raipur City News
Raipur City News: रायपुर। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग ने छत्तीसगढ़ में पार्टी के संगठन विस्तार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य में उनकी पार्टी की विचारधारा को समर्थन मिल रहा है और आने वाले दिनों में पार्टी को मजबूत आधार मिलेगा।
Raipur City News: चिराग ने कहा, “मैं बार-बार छत्तीसगढ़ आऊंगा और पार्टी को यहां मजबूत करूंगा। यहां की जनता हमारी विचारधारा को समझती और स्वीकार करती है।” उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी अब बिहार, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी सक्रिय रूप से अपना संगठन खड़ा करेगी।
Raipur City News: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की
केंद्रीय राजनीति से दूरी बनाने की इच्छा जाहिर करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि उनका असली उद्देश्य बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाना है। उन्होंने कहा, “मैं ज्यादा समय तक केंद्र की राजनीति में नहीं रहना चाहता। जल्द ही बिहार लौटूंगा और विधानसभा चुनाव में उतरूंगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी चुनावी भागीदारी से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने बीजेपी की रणनीति का हवाला देते हुए कहा कि सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारने से लाभ हुआ है और वह भी इस फॉर्मूले को अपनाना चाहते हैं।
Raipur City News: नीतीश कुमार को बताया अगला मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी अटकलों पर विराम लगाते हुए चिराग ने साफ कहा, “बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई रिक्ति नहीं है। नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।”
उनकी इस टिप्पणी से यह साफ संकेत मिलते हैं कि लोक जनशक्ति पार्टी सहयोगी दलों के साथ गठबंधन की भावना बनाए रखते हुए राज्य में अपनी भूमिका निभाना चाहती है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.