
Raipur City News
Raipur City News: रायपुर। देश में बढ़ते सुरक्षा खतरों और पाकिस्तान की ओर से ड्रोन व मिसाइल हमलों के बाद रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती ड्रोन हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर रायपुर सहित देश के सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है।
Raipur City News: एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
एयरपोर्ट परिसर और आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में CISF और राज्य पुलिस की विशेष टीमें तैनात की गई हैं। ड्रोन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एंटी-ड्रोन यूनिट्स को भी सक्रिय कर दिया गया है।
Raipur City News: यात्रियों से 3 घंटे पहले पहुंचने की अपील
एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से उड़ान के निर्धारित समय से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने का अनुरोध किया है। चेक-इन प्रक्रिया उड़ान से 75 मिनट पहले बंद कर दी जाएगी। राज्य प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां केंद्र सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं और स्थिति पर पल-पल नजर रखी जा रही है।