
Raipur City News
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा देते हुए नवा रायपुर अटल नगर में राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी अकादमी स्थापित करने का ऐलान किया है। इस अत्याधुनिक अकादमी के लिए 10.03 एकड़ जमीन का चिन्हांकन कर लिया गया है, जो सेक्टर-33 के ग्राम उपरवारा में 40,614.216 वर्गमीटर क्षेत्र में फैली हुई है। मुख्यमंत्री साय के मार्गदर्शन और आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने यह कदम उठाया है।
Raipur City News : 90 साल की लीज और NTPC का सहयोग-
खेल एवं युवा कल्याण विभाग को यह जमीन 90 साल की लीज पर दी जाएगी। अकादमी के निर्माण में NTPC लिमिटेड अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) योजना के तहत फंडिंग करेगा। अकादमी में आउटडोर और वातानुकूलित इनडोर तीरंदाजी रेंज, हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग सेंटर और छात्रावास जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी। यह परियोजना न सिर्फ खेल ढांचे को मजबूत करेगी, बल्कि युवा तीरंदाजों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकने का मौका देगी।
Raipur City News : खेलों में नई पहचान बनाएगा नवा रायपुर-
यह अकादमी नवा रायपुर को खेल के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाने के साथ-साथ देश भर के प्रतिभाशाली तीरंदाजों के लिए प्रशिक्षण का प्रमुख केंद्र बनेगी। सरकार का यह कदम छत्तीसगढ़ के युवाओं को खेलों में प्रोत्साहन देने और उन्हें वैश्विक स्तर पर तैयार करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस पहल से राज्य में खेल संस्कृति को नया आयाम मिलने की उम्मीद है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.