Raipur City News: रायपुर। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर 15 जनवरी दोपहर 12:55 बजे राजधानी रायपुर के सुभाष स्टेडियम में करीब 5 लाख विद्यार्थी और युवा एक साथ, एक ही समय पर सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन करेंगे। इस आयोजन में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 3000 से अधिक स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन के समय हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जाएगी।
Raipur City News: सांसद बृजमोहन ने ली तैयारी बैठक
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।कार्यक्रम संयोजक दानसिंह देवांगन ने बताया कि रायपुर देश का पहला लोकसभा क्षेत्र होगा, जहां एक साथ एक ही समय पर 5 लाख युवा वंदे मातरम् का गायन करेंगे। उन्होंने बताया कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र के स्कूल-कॉलेजों में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान गाए गए देशभक्ति गीतों का भी विद्यार्थियों द्वारा वाचन किया जाएगा।
Raipur City News: बैठक में जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन, निजी विश्वविद्यालय आयोग अध्यक्ष वीके गोयल, पं. रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एसके पटेल, तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश सिन्हा, आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव सूरज कुमार साहू सहित शिक्षा, नगर निगम, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड और खेल विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
