
Raipur Chhattisgarh News : बूढ़ातालाब में लगे करोड़ों का म्यूजिकल फाउंटेन कबाड़, जिम्मेदार को सुध नहीं....
रायपुर, महेश कुमार साहू
Raipur Chhattisgarh News : राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब की सुंदरता बढ़ाने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लगभग पांच करोड़ की लागत से म्यूजिकल फाउंटेन का निर्माण किया गया है, लेकिन यह पिछले 20 दिनों से खराब हो गया। इससे बूढ़ा तालाब की सुंदरता फीकी पड़ने लगी है। वहां पहुंचने वाले पर्यटक लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं।
Raipur Chhattisgarh News : आपको बता दें कि, स्मार्ट सिटी ने 350 मीटर में म्यूजिकल फाउंटेन का निर्माण कराया है। फाउंटेन में ओम, क्रास साइन और सूरज की झलक दिखनी है। अब फाउंटेन नहीं चलने से पर्यटकों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। वही पर्यटकों का कहना है कि, फाउंटेन जल्द चालू होना चाहिए, काफी कुछ दिनो से बंद पड़ी है।
वही इसका लोकार्पण एक नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों हुआ था।स्मार्ट सिटी अधिकारी ने बताया कि, कुछ तकनीक के कारण बंद पड़ी होगी, फिलहाल मैं दिखवा लेता हूं बहुत जल्द चालू हो जाएगी। हमारे संवाददाता महेश कुमार साहू ने लिया जाएगा…..