Raipur Breaking: होली से पहले पुलिस का फ्लैग मार्च, हुड़दंगियों को दी सख्त चेतावनी...
रायपुर: होली के मद्देनजर रायपुर पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और हुड़दंगियों को सख्त चेतावनी दी। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह की अगुवाई में निकले इस फ्लैग मार्च में सुरक्षा बलों ने पूरे शहर में गश्त कर आम जनता से शांति और सुरक्षित होली मनाने की अपील की।
सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए जिला बल के अलावा 500 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की अशांति या कानून तोड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फ्लैग मार्च के जरिए पुलिस ने यह संदेश दिया कि शहर की सुरक्षा के लिए हर मोर्चे पर पुलिस मुस्तैद है और होली का त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई है।
