
Raipur Breaking : रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज कांग्रेस भवन पर छापा मारा, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। यह कार्रवाई सुकमा और कोंटा में राजीव भवन के निर्माण को लेकर चल रही जांच के तहत की गई है।
सूत्रों के अनुसार, ED के अधिकारी कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदु से पूछताछ कर रहे हैं। बंद कमरे में चल रही इस पूछताछ को लेकर कांग्रेस नेताओं में चिंता देखी जा रही है।
इससे पहले भी ED ने छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले से जुड़े मामलों में जांच की थी और पूर्व मंत्री कवासी लखमा से पूछताछ की थी। अब कांग्रेस भवन पर हुई इस कार्रवाई से पार्टी के अंदर हलचल तेज हो गई है।
फिलहाल, कांग्रेस भवन के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पार्टी के कानूनी सलाहकार भी मौके पर मौजूद हैं। इस मामले में आगे क्या खुलासे होते हैं, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।