Raipur Breaking : मनरेगा कर्मियों को नियमितीकरण करने छत्तीसगढ़ सरकार ने गठित की 8 सदस्यीय समिति

Raipur Breaking

Raipur Breaking : रायपुर : मनरेगा कर्मियों को नियमितीकरण करने छत्तीसगढ़ सरकार ने गठित की 8 सदस्यीय समिति, छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने से पहले कर्मचारियों से किया था वादा, साय सरकार एक ओर गारंटी पूरा करने मनरेगा कर्मीयों के लिये गठित किया समिति

उपमुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर समिति गठित मनरेगा कर्मचारियों के लिए नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक एचआर पालिसी बनाने, कमेटी बनाकर 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश राज्य में 12 हजार से अधिक मनरेगा कर्मचारियों में खुशी की लहर

यह जानकारी छत्तीसगढ़ के मनरेगा कर्मियों के लिए एक सकारात्मक कदम है। छत्तीसगढ़ सरकार ने 8 सदस्यीय समिति गठित की है, जो मनरेगा कर्मियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया पर काम करेगी। यह समिति उपमुख्यमंत्री और पंचायत मंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर बनाई गई है

और इसके द्वारा एचआर पॉलिसी तैयार करने के साथ-साथ 15 दिनों में एक रिपोर्ट पेश करने की उम्मीद की जा रही हैबीजेपी सरकार के आने से पहले कर्मचारियों को नियमितीकरण का वादा किया गया था, और अब साय सरकार उस वादे को पूरा करने के लिए सक्रिय है। राज्य में 12 हजार से अधिक मनरेगा कर्मियों को इस फैसले से खुशी मिली है, और यह कदम निश्चित रूप से उनके भविष्य के लिए एक सकारात्मक बदलाव ला सकता है।

Surguja Accident : रफ्तार का कहर, ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, मौके पर दोनों की मौत

Share this news

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: