रायपुर: Raipur Breaking: छत्तीसगढ़ को इस बार 6925 करोड़ का रेलवे बजट मिला है, जिसकी जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। यह बजट यूपीए सरकार के मुकाबले 22 गुना ज्यादा है, जो प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस बजट के तहत छत्तीसगढ़ में 1105 किलोमीटर रेलवे ट्रैक को कवच सुरक्षा प्रणाली से कवर किया जाएगा, जिससे रेल दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकेगा।
Raipur Breaking: इसके अलावा, इन ट्रेनों में भी कवच सिस्टम को लागू किया जाएगा। इस बजट से प्रदेश में कुल 41,000 करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना है, जिससे प्रदेश के रेलवे नेटवर्क को और बेहतर बनाने के साथ-साथ रोजगार के भी नए अवसर उत्पन्न होंगे। साथ ही, छत्तीसगढ़ में 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य भी पूरा किया जाएगा, जिससे प्रदेश में रेल यातायात और परिवहन की स्थिति में सुधार होगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.