
Raipur Breaking CG सिविल सोसाइटी ने नवजोत सिंह सिद्धू के नाम जारी किया लीगल नोटिस...जानें मामला
Raipur Breaking : रायपुर : CG सिविल सोसाइटी ने नवजोत सिंह सिद्धू को एक लीगल नोटिस जारी किया है, जिसमें उनसे अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के कैंसर के इलाज के दस्तावेज़ 7 दिनों के भीतर पेश करने को कहा गया है। यदि वे ऐसा नहीं करते, तो उन्हें 850 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा
हाल ही में, नवजोत सिंह सिद्धू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि उनकी पत्नी चौथे चरण के कैंसर से केवल 40 दिनों में बिना किसी चिकित्सा उपचार के ठीक हो गईं। उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू उपायों जैसे हल्दी, नीम और नींबू पानी का सेवन उनके इलाज में सहायक रहा
इस दावे पर कई डॉक्टरों ने सवाल उठाते हुए कहा है कि सिद्धू द्वारा दिए गए उपचार के पीछे कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है और ऐसे अप्रमाणित उपचारों पर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है
.टाटा मेमोरियल अस्पताल के विशेषज्ञों ने सिद्धू की प्रेस कॉन्फ्रेंस की आलोचना करते हुए कहा कि कैंसर का सही इलाज सर्जरी, रेडिएशन और कीमोथेरेपी से ही संभव है