Raipur Breaking : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ में 7 दिवसीय राजकीय शोक घोषित
रायपुर : Raipur Breaking : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरे राज्य में सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। यह शोक अवधि 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक चलेगी।
राजकीय शोक के दौरान सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और किसी भी तरह के सार्वजनिक मनोरंजन या सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा।
शोक की अवधि के संबंध में सरकार की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है।

डॉ. मनमोहन सिंह, जो देश के 13वें प्रधानमंत्री थे, को उनके अद्वितीय योगदान और भारत की आर्थिक नीति में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए याद किया जाएगा। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है।
