
रायपुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में युवा पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर राज्य में राजनीतिक बवाल तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस पर तीखे आरोप लगाते हुए इसे साजिश करार दिया है। बीजेपी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और हत्या के मुख्य आरोपी कांट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर के बीच संबंधों को उजागर करने का दावा किया है।
बीजेपी का हमला : “कांट्रेक्टर है या कांग्रेसी कांट्रैक्ट किलर?”
बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए लिखा:
“कांट्रेक्टर है या कांग्रेसी कांट्रैक्ट किलर!!”
इसके साथ उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की आरोपी सुरेश चंद्राकर के साथ तस्वीर साझा की।
बीजेपी ने कहा,
“घृणित येन-केन-प्रकारेण की राजनीति के परिचायक कांग्रेसियों… ज़रा अपने गिरेबाँ में झांककर देखो, क्या जल्दबाज़ी में तुमने अपना ही कच्चा चिट्ठा खोल दिया है!!”
कांग्रेस और मुख्य आरोपी के संबंधों पर सवाल
बीजेपी ने आरोप लगाया कि हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर कांग्रेस पार्टी के एससी मोर्चा के प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त है। यह पद उसे दीपक बैज ने दिया था।
पार्टी ने यह भी दावा किया कि दीपक बैज और आरोपी के बीच गहरी घनिष्ठता जगजाहिर है।
“कांग्रेसी दुकान अपराध का अड्डा”: बीजेपी
बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए लिखा:
“मोहब्बत की तथाकथित कांग्रेसी दुकान से तरह-तरह के अपराध के सामान बिक रहे हैं, सारे सेल्समैन अपराधी जो हैं।”
कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल
बीजेपी ने कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह उनकी अपराधियों से नजदीकी को दर्शाता है। पार्टी ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को कड़ी सजा मिले।
पत्रकार की हत्या: क्या है मामला?
बीजापुर के युवा पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले ने राज्य में हड़कंप मचा दिया है। हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश
चंद्राकर पर पत्रकार को धमकाने और साजिश रचने का आरोप है।
विपक्ष का दबाव
बीजेपी ने इस घटना को कांग्रेस की “राजनीतिक साजिश” बताया है और सरकार से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।