
Railway Requirement 2024 : रेलवे में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका...देखें आवेदन प्रक्रिया और पूरी डिटेल
Railway Requirement 2024 : रेलवे बोर्ड की ओर से टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल एवं टेक्नीशियन ग्रेड 3 के 9000 से ज्यादा खाली पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया चालू है.आवेदन आज का आज 8 अप्रैल आखरी हैं. इसके लिए आवेदन नौ मार्च को शुरू हुए थे.
Railway Requirement 2024 : इसके लिए ऑनलाइन आवेदन https://www.rrbapply.gov.in/ पर जाकर कर सकेंगे RRB टेक्नीनिशियन भर्ती 2024 में टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल की 1092 एवं टेक्नीशियन ग्रेड 3 की 8052 पद है. इस भर्ती के लिए आवेदकों को 10वीं पास होने के साथ ITI भी होना चाहिए
उम्र सीमा
टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल- 18 से 36 साल
टेक्नीशियन ग्रेड थर्ड- 18 से 33 साल
उम्र सीमा छुट
SC/ST को 5 साल, OBC (नॉन क्रीमीलेयर) को 3 साल,x सर्विसमैन को 3 से 8 साल एवं दिव्यांग आवेदक को 8 से 15 साल तक की छूट का प्रावधान हैं
एप्लीकेशन शुल्क
RRB भर्ती के लिए आवेदन शुल्क एससी/एसटी, एक्स सर्विसमैन, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से पिछड़े कैंडिडेट्स के लिए 250 रुपया है.दुसरे कटेगरी के उम्मीदवार के लिए आवेदन 500 रुपये हैं.
कार्य:-
रेलवे technician का कार्य लोकोमोटिव, वैगन, कैरिज समेत अन्य उपकरणों जैसे कि रेलवे रोलिंग स्टॉक आदि का रखरखाव, मरम्मत करना है. और साथ ही सुरक्षा मानकों और विनियमों का सही तरीके से पालन सुनिश्चित करने के लिए रेलवे रोलिंग स्टॉक का निरीक्षण व परीक्षण करना होता है.
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.