
Preity Zinta
Preity Zinta: नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री और आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने समाज सेवा में एक सराहनीय पहल करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) को 1.10 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह दान पंजाब किंग्स की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड से उनके हिस्से से किया गया है।
Preity Zinta: यह आर्थिक सहायता विशेष रूप से शहीद सैनिकों की पत्नियों (वीर नारियों) के सशक्तिकरण और उनके बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने हेतु प्रदान की गई है। जयपुर में आयोजित एक समारोह में प्रीति जिंटा ने खुद यह घोषणा की और कहा, “सशस्त्र बलों के वीर जवानों और उनके परिवारों को सहयोग देना मेरे लिए एक सम्मान और ज़िम्मेदारी दोनों है। हमारे सैनिकों द्वारा किए गए बलिदानों की भरपाई कभी नहीं हो सकती, लेकिन हम उनके परिवारों के साथ खड़े रह सकते हैं और उन्हें बेहतर भविष्य की ओर बढ़ने में मदद कर सकते हैं।”
प्रीति ने यह भी कहा कि भारत की सेना पर हमें गर्व है और वह हमेशा राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने वाले जवानों और उनके परिवारों के साथ खड़ी रहेंगी।
Preity Zinta: प्रीति जिंटा की संपत्ति और जीवनशैली
‘डिंपल क्वीन’ के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा की कुल संपत्ति वर्ष 2024 तक लगभग ₹183 करोड़ आंकी गई है। वह ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए लगभग ₹1.5 करोड़ प्रति विज्ञापन चार्ज करती हैं, जबकि उनकी सालाना आमदनी ₹12 करोड़ के आसपास है।
Preity Zinta: प्रीति के पास मुंबई और शिमला में आलीशान संपत्तियां हैं। साल 2023 में उन्होंने मुंबई के पाली हिल इलाके में ₹17 करोड़ की नई प्रॉपर्टी खरीदी थी। उनके कार कलेक्शन में लेक्सस एलएक्स 470, पोर्श, मर्सिडीज बेंज ई-क्लास, और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्ज़री गाड़ियां शामिल हैं।