Prayagraj News
Prayagraj News : प्रयागराज : खबर प्रयागराज जिले के सरायइनायत थाना क्षेत्र के गोतांवा गाँव से है! जंहा पर दबंगो ने ग्राम सभा की जमीन पर ही कब्जा कर लिया! पीड़ित किसान अनूप चौधरी का कहना है
की उसके सहन दरवाजे के सामने कब्जा किया जा रहा है!जबकि मामले की शिकायत पीड़ित SDM फूलपुर और सरायइनायत पुलिस से की है ! बावजूद इसके कोई कार्यवाई नहीं हुई! पीड़ित किसान का आरोप है
की दबंग धर्मेंद्र सिंह और छोटू सिंह उसके भूमिधरी जमीन के सामने सुरक्षित सरकारी ज़मीन पर कब्जा कर रहे है!उक्त मामले मे SDM फूलपुर तपन मिश्रा का कहना है की मामला संज्ञान मे आया जल्द ही दबंगो के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी!
