
Prakash Raj : प्रकाश राज का 60वां जन्मदिन, जानिए 300 रुपये से 36 करोड़ तक की कहानी...
मुंबई: Prakash Raj : साउथ के पॉपुलर एक्टर प्रकाश राज आज यानी 26 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने तमिल इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है और विलेन के किरदार में उन्हें खूब सराहा गया है। प्रकाश राज ने न सिर्फ तमिल, तेलुगु इंडस्ट्री बल्कि बॉलीवुड में भी अपने नेगेटिव किरदारों से काफी शोहरत हासिल की है। इसके अलावा वह राजनीति में भी सक्रिय हैं।
Prakash Raj : करोड़ों की संपत्ति के मालिक बनने तक का सफर प्रकाश राज आज करोड़ों के मालिक हैं, लेकिन उनका सफर आसान नहीं था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज 300 रुपये महीने के स्टेज शो से की थी। कड़ी मेहनत और अपने अभिनय के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाई। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रकाश राज की कुल संपत्ति करीब 36 करोड़ रुपये है। खबरें हैं कि वह एक फिल्म के लिए 2.50 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। इसके अलावा वह प्रोडक्शन, टीवी शोज और स्टेज परफॉर्मेंस से भी कमाई करते हैं।
Prakash Raj : सिनेमाई सफर और उपलब्धियां प्रकाश राज ने 1988 में कन्नड़ फिल्म “Mithileya Seetheyaru” से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने तमिल, कन्नड़ और तेलुगु समेत कई भाषाओं में फिल्मों में काम किया। हिंदी सिनेमा में भी उन्होंने अपनी अलग छाप छोड़ी। “वांटेड”, “सिंघम”, “एंटरटेनमेंट” जैसी हिट फिल्मों में उनकी अदाकारी को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
Prakash Raj : अवार्ड्स और सम्मान प्रकाश राज को 1998 में आई फिल्म “इरुवर” के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा तमिल फिल्म “कांचीवरम” के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला। उन्होंने प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपनी प्रतिभा दिखाई और कन्नड़ फिल्म “पुत्तक्कना हाईवे” के लिए बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीता।
Prakash Raj : प्रोडक्शन और डायरेक्शन में भी कमाल प्रकाश राज ने 2002 में प्रोडक्शन शुरू किया था। उन्होंने “Dhaya”, “नाम”, “मोझी”, “Payanam”, “धोनी”, “Gouravam”, “Mayilu” जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। हिंदी फिल्म “तड़का” को भी उन्होंने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है। अब तक प्रकाश राज 398 फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनका सफर संघर्ष और सफलता की मिसाल है। जन्मदिन के इस खास मौके पर उनके फैंस उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं।