JCCJ का पुनः कांग्रेस में विलय की संभावना, रेणु जोगी ने किया अनुरोध....वीडियो
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
JCCJ का पुनः कांग्रेस में विलय की संभावना, रेणु जोगी ने किया अनुरोध....वीडियो
रायपुर : JCCJ (जागो छत्तीसगढ़ कांग्रेस जॉइंट) के पुनः कांग्रेस में विलय की संभावना बढ़ गई है। अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी ने पत्र के माध्यम से कांग्रेस नेताओं से अनुरोध किया है। उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष बैजयंत पांडे, मल्लिकार्जुन खड़गे, और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी से निःशर्त कांग्रेस में शामिल होने का आग्रह किया है।
यह कदम JCCJ के राजनीतिक भविष्य और कांग्रेस की आगामी रणनीतियों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है।