Police Suspended
Police Suspended : भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस विभाग ने अनुशासनहीनता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने जून माह में जारी किए गए तबादला आदेशों का पालन नहीं किया और ट्रांसफर वाली जगह पर आमद नहीं दी। इस कार्रवाई को डीसीपी (जोन-1) श्रद्धा तिवारी ने अंजाम दिया है।
निलंबित पुलिसकर्मियों में एक सब इंस्पेक्टर, एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI), दो कांस्टेबल और चार हेड कांस्टेबल शामिल हैं। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि जून माह में इन पुलिसकर्मियों के तबादले के आदेश जारी किए गए थे। इसके बाद उन्हें कई बार रिमाइंडर भी भेजे गए, लेकिन इसके बावजूद इन पुलिसकर्मियों ने नई तैनाती स्थल पर जाकर कार्यभार ग्रहण नहीं किया। इस अनुशासनहीनता को गंभीरता से लेते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई है।

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






