
2 वन तस्करों को हाथी के दांत सहित पुलिस ने पकड़ा
ग्वालियर : ग्वालियर क्राईम ब्रांच पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए चार वन तस्करों को पकड़ा है, पकड़े गए तस्करों के पास से बेशकीमती दो
हाथी दांत जप्त किए है, यह आरोपी ग्वालियर में हांथी के दाँत सप्लाई करने आए थे लेकिन डीलिंग से पहले ही पुलिस के हाँथ लग गए।
दरअसल क्राईम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ वन तस्कर दाल बाजार स्थित तेजेन्द्र नाथ की गली में हुकुमचन्द गुप्ता को हाथी के दांत बेचने आ रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम ने दाल बाजार से चार आरोपी
कृष्णकुमार गुप्ता, हिमांशु कुकरेजा, महेन्द्र कुमार सेठ निवासी उत्तर प्रदेश और हुकुमचन्द गुप्ता को दबोच कर उनके कब्जे से दो हाथी के दांत बरामद किए गए। पकड़ा गया आरोपी हुकुमचन्द्र गुप्ता स्थानीय व्यापारी है
और उसी ने तीनों तस्करों को हाथी दांत के साथ बुलाया था. आरोपियों ने पूछताछ में हाथी दांत चोरी का होना बताया है फिलहाल पुलिस इनसे विस्तृत पूछताछ में लगी है. बरामद हुए हाथी दांत की कीमत 50 लाख से अधिक बताई गई है।