PM Modi Speech Live
PM Modi Speech Live : नये दायित्व का आभारी हूँ, एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं के पुरुषार्थ को नमन करता हूँ, एनडीए ने मुझे नया दायित्व दिया है, उसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूँ।
NDA Meeting Live Update : नितीश कुमार ने किया नरेंद्र मोदी को पूर्ण समर्थन देने का एलान…देखें
PM Modi Speech Live : एनडीए के साथियों का विश्वास ही मेरी पूंजी है, एनडीए के साथियों के बीच विश्वास का सेतु मजबूत है। एनडीए का सर्वसम्मत प्रस्ताव मेरे लिए सौभाग्य है।
आज एनडीए 22 राज्यों मे जनता की सेवा कर रही है, जिसमे आदिवासी बाहुल राज्य भी है।
दिन और सरकार चलाने के लिए बहुमत जरुरी है, एनडीए मे मुझे सहयोग दिया, यह सबसे सफल गठबंधन है, देश को आगे ले जाने के लिए मिलकर और मेहनत करेंगे।
राष्ट्र सेवा हमारा मूलमंत्र है, राष्ट्रप्रथम की भावना से एनडीए चौथे टर्म मे प्रवेश कर रहा है।
PM Modi Speech Live
एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि… बहुत कम लोग इन बातों की चर्चा करते हैं, उन्हें शायद सूट नहीं करता होगा।
इतने महान लोकतंत्र की ताकत देखिए। एनडीए को आज देश के 22 राज्यों में लोगों ने सरकार बनवाकर सेवा का मौका दिया है। हमारा गठबंधन सच्चे अर्थ में भारत की असली आत्मा, भारत की जड़ों में जो रचा-बसा है,
उसका प्रतिबिंब है। हमारे देश में 10 ऐसे राज्य हैं, जहां आदिवासी बंधुओं की संख्या प्रभावी रूप से है, निर्णायक रूप से है। जहां आदिवासियों की आबादी ज्यादा है, ऐसे 10 राज्यों में से सात में एनडीए सेवा कर रहा है।
हम सर्वधर्म समभाव वाले संविधान को समर्पित हैं। गोवा हो, पूर्वोत्तर हो, जहां बहुत बड़ी मात्रा में ईसाई भाई-बहन रहते हैं, उन राज्यों में भी एनडीए के रूप में हमें सेवा का अवसर मिला है।
उन्होंने कहा, ‘व्यक्तिगत जीवन में मुझे जवाबदारी का एहसास करता हूं। 2019 में जब आप सभी ने मुझे नेता के रूप में चुना था, तब मैंने एक बात पर बल दिया था- विश्वास। आज जब आप मुझे फिर से एक बार ये दायित्व दे रहे हैं
तो इसका मतलब है कि हमारे बीच विश्वास का सेतु बहुत मजबूत है। अटूट रिश्ता विश्वास के मजबूत धरातल पर है। ये पल भावुक करने वाला भी है। आप सबके प्रति जितना धन्यवाद करूं, उतना कम है।’
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, ‘जो साथ विजय होकर आए हैं, वो सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं। जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात परिश्रम किया है, उन लोगों ने न दिन देखा, न रात देखी।
इतनी भयंकर गर्मी में हर दल के कार्यकर्ता ने जो पुरुषार्थ, परिश्रम किया है, मैं आज संविधान सदन से उन्हें सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं। साथियों मेरा बहुत सौभाग्य है कि एनडीए के नेता के रूप में आप सब साथियों ने सर्वसम्मति से चुनकर मुझे नया दायित्व दिया है। इसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं।’
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.