
PM Modi Ghaziabad Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धमाकेदार रोड शो आज गाजियाबाद में
प्रवीन मिश्रा, गाजियाबाद
PM Modi Ghaziabad Visit : गाजियाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गाजियाबाद में रहेंगे। वे शाम 4 बजे मालीवाड़ा चौक से चौधरी मोड़ तक रोड शो करेंगे। ये रूट करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा है। इस रूट पर शहर के तमाम बड़े उद्योगपतियों के शोरूम हैं और तमाम कॉलोनियां हैं। यानी रोड शो के सहारे प्रमुख रूप से व्यापारी-उद्यमी वर्ग को साधने की कोशिश रहेगी।
PM Modi Ghaziabad Visit : प्रधानमंत्री ये दूरी करीब एक घंटे में तय करेंगे। जगह-जगह उनका स्वागत समारोह होगा। आज भाजपा का स्थापना दिवस भी है, इसलिए ये रोड शो काफी महत्वपूर्ण है। कहा जा रहा है कि सहारनपुर में जनसभा करने के बाद प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर उतरेंगे और सड़क मार्ग से रोड शो आरंभ स्थल तक पहुंचेंगे।
PM Modi Ghaziabad Visit : प्रधानमंत्री के साथ इस रोड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया भी मौजूद रहेंगे। साल-2022 के विधानसभा चुनाव में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठीक इसी रूट पर रथ निकाला थ।
रोड शो में क्या-क्या नहीं ले जा सकेंगे?
अपने साथ कैमरा, दूरबीन, रिमोट कंट्रोल कार चाभी, छाता, हैंडबैग, ब्रीफकेस, ट्रांजिस्टर, डिजिटल डायरी, टिफिन बॉक्स,थर्मस,पानी की बोतल, लंच बॉक्स, छड़ी, बैग, परफ्यूम, खाद्य-पेय पदार्थ, कैंची, तार आदि लेकर न आएं। फ्रेम किए हुए पोस्टर,बैनर, छायाचित्र, फूल-माला, पंखुड़ियां, गुलदस्ते, स्मृति चिह्न न लाएं।
दीर्घा में प्रत्येक व्यक्ति को अपने साथ केवल एक मोबाइल फोन ले जाने की छूट रहेगी। रोड शो के बाईं तरफ की सड़क पूरी तरह वीवीआईपी काफिले के लिए आरक्षित रहेगी। सड़क के दाईं तरफ बनी दीर्घा में ही नागरिकों के खड़े होने की व्यवस्था है।
आज दोपहर 2 बजे से इन रास्तों पर सिटी/रोडवेज बसें बंद रहेंगी
आनंद विहार से मोहन नगर
लोनी-तुलसी निकेतन से करन गेट गोलचक्कर
डासना पुल से हापुड़ चुंगी
जल निगम टी पॉइंट से मेरठ तिराहा
सीमापुरी से मोहन नगर
एएलटी से मेरठ तिराहा
लालकुआं से चौधरी मोड़
10 पार्किंग पॉइंट बनाए
इसके अलावा लालकुआं, मोहननगर, हापुड़ चुंगी, पुराना बस अड्डा, सिद्धार्थ विहार, मेरठ तिराहा, मालीवाड़ा, घूकना मोड़, चौधरी मोड़, दूधेश्वरनाथ मंदिर एरिया में दोपहर 3 बजे से ऑटो व बाइकें नहीं चलेंगी। रोड शो में आने वाले वाहनों के लिए 10 पार्किंग पॉइंट बनाए गए हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.