
Pendra Crime News : दिल दहला देने वाली घटना : आखिर क्यों पत्नी ने पति को दी मौत की सजा....
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Pendra Crime News : दिल दहला देने वाली घटना : आखिर क्यों पत्नी ने पति को दी मौत की सजा....
पेंड्रा : Pendra Crime News : मरवाही जिले के बगर्रा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी ने चरित्र शंका के चलते अपने ही पति की नृशंस हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो आपसी अविश्वास और संदेह के कारण लगातार बढ़ता गया। इसी अविश्वास ने एक दिन हिंसा का रूप ले लिया, जब पत्नी ने सोते हुए पति पर टांगिया से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
Pendra Crime News : हत्या के बाद आरोपी महिला वेद कुंवर ने खुद ही थाने जाकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में ले लिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना के पीछे और क्या कारण थे और क्या महिला ने यह कदम अचानक उठाया या फिर इसकी पहले से कोई योजना बनाई थी।
यह घटना न केवल परिवारिक कलह और घरेलू हिंसा की भयावह तस्वीर पेश करती है, बल्कि समाज में बढ़ते संदेह और रिश्तों में भरोसे की कमी को भी दर्शाती है। यह एक ऐसा मामला है, जो इस बात पर विचार करने को मजबूर करता है कि आपसी संवाद और रिश्तों में विश्वास की कितनी जरूरत होती है। अगर पति-पत्नी के बीच संवाद बेहतर होता और किसी तीसरे पक्ष से परामर्श लिया गया होता, तो शायद इस त्रासदी को टाला जा सकता था।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत महिला को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है, और लोग अब इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर ऐसी नौबत क्यों आई कि एक पत्नी ने अपने ही पति की जान ले ली।
1 thought on “Pendra Crime News : दिल दहला देने वाली घटना : आखिर क्यों पत्नी ने पति को दी मौत की सजा….”