
Pendra Breaking News : क्या आपने पेड़ पर चढ़ा सफेद भालू देखा हैं...अगर नहीं तो चलिए हम आपको दिखाते हैं
Pendra Breaking News :
Pendra Breaking News : पेंड्रा : मरवाही में एक बार फिर दुर्लभ सफेद भालू देखा गया है इस बार सफेद भालू का शावक आम के पेड़ में चढ़ा हुआ दिखाई दिया है जिसमें भालू को वापस जंगल भेजने का प्रयास किया जा रहा है।
Haridwar Breaking News : किसान आंदोलन के चलते ट्रेनें रद्द…यात्री हलाकान
Pendra Breaking News :दरअसल यहां मरवाही रेंज के धोबहर गांव में गांव की सीमा से सटे आम के बगीचे में आज आम तोड़ने गये लोगों को सफेद भालू पेड़ पर बैठा हुआ नजर आया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वनविभाग की टीम को दी जिस पर स्थानीय अमले ने भालू के शावक को नीचे उतारा और भालू का शावक वन विभाग की गाड़ी के नीचे छांव में घुसकर अठखेलियां करता रहा।

बाद में मौके पर पहुंचे डीएफओ रौनक गोयल ने भालू प्रभावित क्षेत्र के आसपास लोगों को खाली कराया और भालू के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये टीम बुलायी।
वहीं शाम होने पर भालू के वापस जंगल की ओर चले जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। बता दें कि पिछले 25 अप्रेल को भी मरवाही के महोरा गांव में एक सफेद भालू सड़क किनारे भूखा प्यासा बदहवाश अवस्था मे मिला था
जिसको कि सकुशल तरीके से दो दिन बाद वापस उसकी मां और दूसरे सफेद शावक से मिला दिया गया था। इस बार धोबहर गांव में सफेद भालू का शावक दिखाई दिया है।
इस बार इस दूसरे सफेद भालू के बारे में डीएफओ रौनक गोयल ने संभावना व्यक्त करते हुये कहा कि यह वो सफेद भालू का शावक नहीं है जिसे कि कुछ दिन पहले रेस्क्यू किया गया था।

वहीं मरवाही में अब तक तीन सफेद भालू के शावकों की पुष्टि हो गयी है। सबसे पहले साल 1996 में यहां सफेद भालू दिखा था। सफेद भालू की यह प्रजाति सामान्य स्लॉथ बीयर प्रजाति की ही है न कि बर्फीले इलाके में पाये जाने वाले पोलर बीयर की।
वहीं जंगल में लगातार कटाई, कब्जे और उत्खनन के साथ ही पानी की कमी से लगातार भालू और दूसरे जानवर शहर और गांव की ओर जा रहे हैं। जिले में कटाई और उत्खनन की शिकायतों के बाद भी कार्यवाही नहीं की जा रही जिसके कारण जंगली जानवर हलाकान हो रहे हैं….
Bilaspur Breaking News : बिलासपुर दौरे के दौरान किसान के घर पहुंचे राहुल गांधी…देखें वीडियो
देखें वीडियो
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.