
Pauri Uttarakhand latest news : पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा मिलकर निकाला गया फ्लैग मार्च
पौड़ी, मुकेश बछेती
Pauri Uttarakhand latest news : पौड़ी : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाली पौड़ी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी थाना- चौकी क्षेत्र में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा मिलकर लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। संयुक्त बल द्वारा घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया जा रहा है, कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं।
Pauri Uttarakhand latest news : साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस बल द्वारा ,मुख्य बाजार व संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों में मार्च निकाला निकाला जा रहा है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के बाद सभी ब्लॉकों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च निकालकर निडर व निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की भी लगातार की जा रही है ।