
Patna Hospital Murder Case
Patna Hospital Murder Case: पटना/नई दिल्ली: पटना के पारस हॉस्पिटल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या के सनसनीखेज मामले में बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोलकाता के न्यू टाउन में छापेमारी कर बिहार एसटीएफ, पश्चिम बंगाल और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह, उसके मौसेरे भाई नीशू खान सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बादशाह को इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है, और उसकी गिरफ्तारी से साजिश के अन्य लोगों का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।
Patna Hospital Murder Case: इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों में सचिन सिंह, हर्ष उर्फ हरीश कुमार, भीम कुमार और एक महिला शामिल हैं। जांच में पता चला कि हर्ष ने घटना से दो दिन पहले शूटरों को अस्पताल का कमरा नंबर 209 दिखाया था, जहां चंदन मिश्रा भर्ती था। हर्ष ने ही अस्पताल में घुसने और भागने की रेकी भी की थी। नीशू खान, जो लकवाग्रस्त है और पहले से गोली लगने से घायल था, ने शूटरों को अपने समनपुरा स्थित घर में पनाह दी थी।
Patna Hospital Murder Case: पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बादशाह के परिजनों ने कोलकाता में शूटरों के ठिकाने का सुराग दिया था। गिरफ्तार अन्य शूटरों में मोनू, बलवंत, अभिषेक और नीलेश शामिल हैं। कोलकाता की अदालत से ट्रांजिट रिमांड पर इन आरोपियों को पटना लाया जाएगा। पटना पुलिस रविवार, 20 जुलाई को इस मामले का खुलासा कर सकती है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.